19/10/2021
बोल्डर की चपेट में आने से कार क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बची सवारों की जान
उत्तरकाशी। जिले में सोमवार को दिनभर हुई बारिश के कारण गंगोत्री हाईवे पर देर शाम हेलगुगाड के पास एक कार पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आ गई। उस समय वाहन में तीन लोग सवार थे, जिनकी जान बाल-बाल बच गई, जबकि कार क्षतिग्रस्त हो गई।
सोमवार को हुई बारिश गंगोत्री हाईवे पर आफत बनकर टूटी। गंगोत्री हाईवे दोपहर बाद जगह-जगह यातायात के लिए बंद हो गया। भूस्खलन प्रभावित कई जोन पर सफर जोखिम भरा बना हुआ था। सोमवार को देर शाम को हेलगुगाड में गंगोत्री से नीचे की ओर आ रही एक कार बोल्डर की चपेट में आ गई थी। बोल्डर से कार के आगे के शीशे चकनाचूर हो गए, लेकिन इस बीच वाहन में सवार तीन लोग अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। स्थानीय निवासी राजेश रावत ने कार सवार लोगों की मदद कर उन्हें पड़ाव स्थल भुक्की में ठहराया और उनकी समुचित व्यवस्था की।