बोल्ड वीडियो शेयर करती थी महिला, पति ने मासूम बेटी के सामने 14 गोलियां मारकर उतारा मौत के घाट

न्यूयॉर्क। ब्राजील में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को 14 बार गोलियां मार दीं और इसका कारण फेरेरा का सोशल मीडिया पर बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करना था। 35 साल की एलेन फेरेरा सियोलीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थीं और वे सोशल इंफ्लूएंसर भी थीं। वे अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो टिकटॉक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर शेयर करती रहती हैं। हालांकि उनके पति एलेजांद्रो एंटोनियो एग्युलेरा को फेरेरा का ये अंदाज बिल्कुल रास नहीं आता था। एंटोनियो की फेरेरा के साथ एक टिकटॉक वीडियो को लेकर काफी बहस हुई थी। इसके बाद एंटोनियो ने गुस्से में आकर फेरेरा को 14 गोलियां मारीं। एंटोनियो ने इसके बाद अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस त्रासदी भरी घटना के दौरान इस कपल की 6 साल की बेटी भी वहां मौजूद थी। इस कपल की लाश ब्राजील के पोंता पोरा म्युनिसिपेलिटी के पास मौजूद एक प्रॉपर्टी के पिछले हिस्से में मिली। फेरेरा के शरीर में कम से कम 14 गोलियों के जख्म मिले हैं और उनका दायां हाथ भी टूटा हुआ था। वही फेरेरा के 41 साल के पति के सिर में एक गोली मिली थी। इस कपल की बेटी का ख्याल अब उसके रिश्तेदार रख रहे हैं। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।


Exit mobile version