08/10/2022
बाबी सिंह धामी बने भारतीय जूनियर हॉकी टीम के वाइस कैप्टन
देहरादून। उत्तराखंड के हॉकी खिलाड़ी बाबी सिंह धामी को मलेशिया में होने वाली सुल्तान आफ जोहर कप के लिए भारतीय जूनियर हाकी टीम का वाइस कैप्टन बनाया गया है। धामी मूल रूप से पिथौरागढ़ के कटियानी गांव के रहने वाले हैं। जबकि उनकी पढाई महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज रायपुर में हुई। जहां से वे 2019 में पास आउट हुए। धामी ने बताया कि वे वर्तमान में इंडिया कैंप में बैंगलुरू में प्रशिक्षण ले रहे हैं। वहीं से उनका जूनियर टीम के लिए चयन हुआ है। वे जूनियर वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम में शामिल थे। उनकी इस उपलब्धि पर स्पोर्ट्स कालेज के वाइस प्रिंसिपल राजेश ममगाई, सीनियर हॉकी कोच सुरेश बौंढियाल और कोच पंकज रावत ने शुभकामनाएं दी हैं।