ब्लूटूथ इयरफोन में हुए धमाके से कुंभ मेला प्रशासन में तैनात अकाउंटेंट की मौत

हरिद्वार। ब्लूटूथ इयरफोन का इस्तेमाल एक युवक को भारी पड़ गया। इयरफोन में विस्फोट हो जाने के चलते उसे अपनी जान गंवानी पड़ी। घटना हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र के कलेक्ट्रेट कॉलोनी की है। जानकारी के अनुसार कुंभ मेला प्रशासन में तैनात अकाउंटेंट संजय शर्मा रविवार देर रात ब्लूटूथ इयरफोन लगाकर काम कर रहे थे, इसी दौरान उनकी इयरफोन में अचानक विस्फोट हो गया। जिससे संजय के सिर में गहरी चोट आई और उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि पोस्टमार्टम में ये साफ है कि संजय की मौत सिर पर चोट लगने के कारण हुई है।

संजय की मौत के साथ ही उसके परिवार में कोहराम मच गया है। संजय के दो छोटे बच्चे हैं और परिवार की पूरी जिम्मेदारी उसी पर थी। संजय की मौत के बाद मेला प्रशासन के अधिकारियों और सहकर्मियों ने भी शोक व्यक्त किया है। वहीं पुलिस ने जानकारी दी कि संजय के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!