क्राइम सिटी बीबीएन के बरोटीवाला में ब्लाइंड मर्डर

आईजीएमसी में हुआ मृतक का पोस्टमार्टम, हत्या की पुष्टि
आरएनएस सोलन(बद्दी)। प्रदेश के सबसे बड़े क्षेत्र और क्राईम सिटी बन चुके बीबीएन में एक ब्लाइंड मर्डर का मामला सामने आया है। पता चला है कि मृतक का शव पुलिस थाना बरोटीवाला के तहत पशु चराने गई एक महिला को बीती 10 जुलाई की शाम को झाडिय़ों में मिला था। महिला ने झाडिय़ों में शव पड़े होने की सूचना बरोटीवाला पुलिस दी और मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद बरोटीवाला पुलिस ने आईपीसी धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। घटनास्थल से पुलिस को एक कांच की टूटी हुई बोतल, 2 डिस्पोजल गिलास और एक पानी की बोतल भी मिली है जिनको पुलिस ने कब्जे में लिया है। कयास लगाया जा रहा है कि दो लोगों ने घटनास्थल पर बैठकर पहले शराब पी और कहासुनी के बाद कांच की बोतल घोपकर मर्डर कर दिया। क्योंकि मृतक के पेट, नाभी व गर्दन पर कट व घोंपने के निशान हैं।
बीती 10 जुलाई की शाम जब बरोटीवाला की छीमा देवी अपने पशुओं को चराने गई तो उसने झाडिय़ों में किसी व्यक्ति की लाश देखी और आसपास के लोगों को सूचित किया। सूचना मिलते की बरोटीवाला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और झाडिय़ों में पड़े शव को निकालकर कब्जे में लिया। घटनास्थल से पुलिस को एक कांच की टूटी हुई बोतल, 2 डिस्पोजल गिलास और एक पानी की बोतल भी मिली है जिनको पुलिस ने कब्जे में लिया है। मृतक के पेट, नाभी व गर्दन पर कट व घोंपने के निशान हैं। आईजीएमसी में मृतक के पोस्टमार्टम के दौरान हत्या की पुष्टि हुई है।
डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि बीती 10 जुलाई को बरोटीवाला में एक अज्ञात शव बरामद हुआ था जिसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक का आईजीएमसी में पोस्टमार्टम करवाया गया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई है। जिस पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल से कुछ साक्ष्य भी बरामद हुए हैं जिनके आधार पर जांच की जा रही है।