ब्लैकमेलिंग के लिए केस करने वाली महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

काशीपुर। एक व्यक्ति ने एक महिला के खिलाफ उसके भाई को ब्लैकमेल करने के मकसद से दुष्कर्म का झूठा केस कराने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि ब्लैकमेल करने के लिए महिला ने उसके भाई को कॉल कर तीन लाख रुपये की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मुरादाबाद के गुलाब बाड़ी निवासी दिनेश सिंह ने आईटीआई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मीरा देवी पत्नी निपेन्द्र सिंह ने 09 फरवरी 2024 को उसके भाई अरविंद सिंह के खिलाफ आईटीआई थाने में किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में पॉस्को एक्ट में केस दर्ज कराया था। अरविन्द कुमार रिश्ते में मीरा का जीजा है। मीरा ने केस दर्ज होने से पूर्व 25 दिसंबर 2023 को अरविंद को कॉल कर उससे मामले को रफा दफा करने के लिए तीन लाख रुपये की मांग की। दोनों के बीच हुई वार्तालाप रिकार्ड है। इससे पूर्व मीरा के पति ने भी अरविंद पर दुष्कर्म करने का झूठा आरोप लगाया था। पुलिस ने अरविन्द कुमार और मीरादेवी के आवाज का नमूना लेकर फोरन्सिंक जांच कराई। इसके बाद पुलिस ने अरविंद के खिलाफ दर्ज केस में एफआर लगा दी। दिनेश ने मीरा पर ब्लैकमेल करने की नीयत से केस कराने के आरोप लगाया है। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मीरा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।


Exit mobile version