बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार पोरी के पक्ष में वोट मांगे

पौड़ी। नगरपालिकाध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम ने सोमवार को बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार पोरी के पक्ष में वोट मांगे। पालिकाध्यक्ष ने ल्वाली और कल्जीखाल में पार्टी प्रत्याशी राजकुमार पोरी के साथ आयोजित जनसभा में मतदाताओं से कहा कि प्रदेश में निरंतरता के लिए बीजेपी के पक्ष में मतदान करे ताकि जिन कामों की शुरुआत हो चुकी है वह पूरे हो सके। बेनाम ने कहा कि बीजेपी सरकार ने प्रदेश के विकास को एक दिशा दी है और दावा किया कि पौड़ी से दोबारा बीजेपी के ही विधायक जीतकर आएंगे। पार्टी प्रत्याशी राजकुमार पोरी ने आम लोगों का आभार जताया और वोट मांगे। राजकुमार पोरी ने पौड़ी वार्ड 9 में डोर-टू-डोर प्रचार भी किया।

कांग्रेस प्रत्याशी नवल किशोर ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने इस बार कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील जनता से की। उन्होंने कांडा, किमोली, मिरचोड़ा आदि गांवों में भ्रमण किया। कांग्रेस प्रत्याशी नवलकिशोर ने कहा कि पिछले 5 सालों में पौड़ी विधानसभा में एक भी विकास कार्य नहीं हुए है। कहा कि इस बार कांग्रेस की सरकार बनते ही यहां पर योजना बनाकर विकास कार्य किए जाएंगे। वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भी प्रत्याशी के पक्ष में डोर टू डोर जनसंपर्क कर कांग्रेस को वोट देने की अपील जनता से की जा रही है।

शेयर करें..