भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य के साथ नहीं होने देगी खिलवाड़: कैलाश

अल्मोड़ा। प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा धामी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में सख्त नकल कानून विरोधी कानून लागू करना सराहनीय कदम है यही नहीं धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार बेहतर काम कर रही है यह बात भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने आज यहां एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही। शर्मा ने कहा कि सरकार जनता के प्रति पूरी जवाबदेही के साथ काम कर रही है उन्होंने कहा कि कुछ अराजक तत्व प्रतियोगिता परीक्षा में घृणित कार्य कर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे थे तथा प्रदेश में नकल विरोधी हावी हो रहे थे। उन्होंने आरोप लगाए कि नकल माफियाओं की मिलीभगत से वर्ष 2015-16 में हुई भर्ती परीक्षा में तमाम अनियमितताएं सामने आई लेकिन अब धामी सरकार ने जनता के व्यापक हित में सख्त नकल विरोधी कानून लागू कर दिया है। जिसके तहत प्रतियोगिता परीक्षा में अनुचित काम करवाने वालों को 15 साल की सजा व 10 करोड़ रूपये जुर्माना का नियम लागू है। उन्होंने बताया इसी तरह स्वयं नकल करने वालों को 3 वर्ष का कारावास 5 लाख जुर्माना, पुनः नकल करते पकड़े जाने पर 10 वर्ष का कारावास व 10लाख जुर्माने का प्रावधान है। उन्होंने सख्त नकल विरोधी कानून लागू करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व उनकी कैबिनेट को बधाई दी। तमाम भर्ती घोटालों में सरकार की किरकिरी विधानसभा से बर्खास्त कर्मचारियों के आउट सोर्स से कार्यरत विभिन्न कर्मचारियों को हटाए जाने पर श्री शर्मा ने कहा कि अब सभी नियुक्तियां पारदर्शी व निष्पक्षता के साथ होगी तथा अब किसी भी युवा के साथ अन्याय नहीं होगा सब को न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा के बर्खास्त कर्मचारियों का मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है उन्होंने कहा कि भर्ती घोटाले की जांच चल रही है जरूरी होने पर सीबीआई जांच भी कराई जाएगी। वार्ता के दौरान श्री शर्मा के साथ भाजपा जिला महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट, कैलाश गुरुरानी, मीडिया प्रभारी राजेंद्र बिष्ट, अर्जुन बिष्ट, मनोज जोशी, जगत भट्ट, जगत तिवारी आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version