भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने ली शक्ति केन्द्र संयोजकों,प्रभारीयों,मण्डल अध्यक्षों,महामंत्रियों,जिला पदाधिकारीयों आदि की बैठक
भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं सल्ट विधानसभा उपचुनाव के चुनाव प्रभारी सुरेश भट्ट ने आज सभी शक्ति केन्द्र संयोजकों,शक्तिकेन्द्र प्रभारीयों,मण्डल अध्यक्षों,मण्डल महामंत्रियों,जिला पदाधिकारीयों,सभी मोर्चों के अध्यक्षों की बैठक ली। इस बैठक में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, राज्यमंत्री धन सिंह रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा,जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने कार्यकर्ताओं को इस चुनाव में पूरी तन्मयता से जुट जाने का आह्वान किया और भाजपा प्रत्याशी महेश जीना को प्रचंड जीत दिलवाकर केन्द्र की मोदी एवं राज्य की तीरथ रावत सरकार के हाथों को और मजबूत करने का आह्वान किया। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि सभी शक्ति केन्द्र जनसम्पर्क का कार्यक्रम तय करें और उसके अनुरूप कार्य करते हुए क्षेत्र के प्रत्येक मतदाता तक केन्द्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचायें। इस बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा प्रत्याशी महेश जीना, जिला महामंत्री महेश नयाल, प्रेम शर्मा, जिला सह मीडिया प्रभारी संदीप सिंह भोज, दिनेश मेहरा, राधा धौलाखण्डी, मण्डल अध्यक्ष देवी दत्त शर्मा, पूरन रजवार, मनवर सिंह, विक्रम सिंह, हरीश कोटिया, प्रताप रावत, हंसा नेगी, मंजू रावत, पिंकी करगेती, प्रवीन कुमार,मुकेश भट्ट, राधा धोलाकण्डी, हरि राम मौजूद थे।