भाजपा नेता के विरोध के बाद अवैध मीट की दुकान सीज

श्रीनगर गढ़वाल।  श्रीनगर एसडीएम कार्यालय में खुद को बंद करके भाजपा नेता के सुसाइड करने की धमकी देने के बाद आखिरकार स्थानीय प्रशासन ने अवैध रूप से संचालित मीट की दुकान को सील कर दिया। बीते रविवार को भी अवैध मीट की दुकान को बंद कराने की मांग को लेकर भाजपा नेता ने धरना दिया था। भाजपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य लखपत सिंह भंडारी लंबे समय से पीपलचौरी से बाजार को जाने वाले मार्ग पर संचालित मीट की दुकान को बंद कराने को लेकर आंदोलित है। भंडारी का आरोप है कि अधिकांश मीट की दुकानें मानकों को उल्लंघन कर अवैध रूप से संचालित की जा रही है। रविवार देर शाम को भी उन्होंने दुकान बंद कराए जाने की मांग को लेकर दुकान के बाहर धरना दिया व सोशल मीडिया पर इसे लाइव चलाया। रात साढ़े नौ बजे तक इस मामले को लेकर गहमागहमी रही। जिस पर दुकान संचालकों ने भी कड़ा विरोध जताया। पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद रात को मामला शांत हो पाया। इसके बाद सोमवार को सुबह 11 बजे भंडारी अपने समर्थकों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंच गए। इस दौरान एसडीएम कार्यालय में नहीं थे।