भाजपा ने शिवालिक नगर पालिका के पार्षद प्रत्याशी घोषित किए

हरिद्वार(आरएनएस)।   भाजपा ने शिवालिक नगर पालिका के अपने तेरह वार्डों के सभासद प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी है। रविवार को जारी सभासद प्रत्याशियों की सूची में शिवालिक नगर क्लस्टर टीकेजे से विरेन्द्र अवस्थी, शिवालिकनगर क्लस्टर एसएल से पंकज चौहान, शिवालिकनगर फेस 3 व 4 से कौशल देवी, शिवालिक नगर क्लस्टर एस से हरिओम चौहान, न्यू शिवालिक नगर से शीतल पुण्डीर, टिहरी विस्थापित से मनीषा भंडारी, टिहरी विस्थापित दक्षिण कॉलोनी से अंशुल शर्मा, सुभाष नगर पश्चिमी से डॉ. राजकुमार यादव, सुभाष नगर पश्चिमी, पूर्वी से राधेश्याम कुशवाह, सुभाष नगर सेंट्रल से रमेश पाठक, सुभाष नगर पूर्वी अरुणा देवी, रामधाम कॉलोनी, संत कृपाल नगर गरिमा, नवोदय नगर से राहुल कुमार को अपना पार्षद प्रत्याशी बनाया है।

error: Share this page as it is...!!!!