भाजपा ने किया समरसता भोज का आयोजन

राष्ट्र की उन्नति को समाज में समरसता जरूरी: कोश्यारी

ऋषिकेश(आरएनएस)।  भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया ने समरसता भोज का आयोजन किया। पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी और राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कोश्यारी ने कहा कि मौजूदा वक्त की मांग है कि समाज में किसी तरह का भेदभाव पैदा होने से रोका जाए। उन्होंने समरसता पर जोर देते हुए कहा कि हर तबके को मिल-जुलकर राष्ट्र की उन्नति में भूमिका निभाने की जरूरत है। सोमवार को देहरादून रोड स्थित श्रीराम वेडिंग प्वाइंट में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने समरसता भोज में हर वर्ग के लोगों के शामिल होने को ही समरसता का अर्थ बताया। हर जाति और धर्म के लोगों को कार्यक्रम के माध्यम से साझा मंच प्रदान करने पर आयोजन प्रतीक की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि समाज में एकता के लिए समय-समय पर इस तरह के प्रयासों का होना जरूरी है। आचार्य बालकृष्ण और राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने भी समरसता भोज में विचार साझा किए। मौके पर कपकोट विधायक सुरेश गडिया, यमकेश्वर विधायक रेणु बिष्ट, राज्यमंत्री रमेश गडिया, विश्वास डाबर, देवदत्त शर्मा, राजू शर्मा, राजपाल ठाकुर, सुभाष वाल्मीकि, राधेश्याम जाटव, अनिल खन्ना, कविता शाह, सुमित पंवार, जगवार सिंह, माधवी गुप्ता, निखिल बर्थवाल, इंद्रकुमार गोदवानी, गोविंद अग्रवाल, प्रदीप दुबे, ज्योति सजवाण, केवलकृष्ण लांबा, प्रदीप कोहली, अनिल ध्यानी, संदीप गुप्ता, श्रवण जैन, नितिन सक्सेना, सुजीत कुमार, चंदेश्वर यादव, सौरभ अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल, कृष्णकुमार सिंघल, शिवकुमार गौतम, रूपेश गुप्ता, राजेंद्र भंडारी, नंदू भंडारी, लेखराज भंडारी, बिजेंद्र मोघा, वीरेंद्र रमोला, अनीता प्रधान, गंगा गुप्ता, संजय बिष्ट, प्रवीण रावत, दीपक भारद्वाज, सीमा रानी, उषा जोशी, रंजन अंथवाल, अविनाश भारद्वाज, राघव गेरा, कुलदीप आदि मौजूद रहे।