15/01/2022
बीजेपी मुख्यालय में कोर कमेटी की बैठक शुरू

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में विधायकों के टिकट को लेकर बीजेपी में मंथन शुरू हो गया है। ऐसे में आज देहरादून में बीजेपी मुख्यालय में कोर कमेटी की बैठक चल रही है। उत्तराखंड बीजेपी चुनाव प्रदेश प्रभारी प्रह्लाद जोशी की अध्यक्षता में चल रही इस बैठक में बीजेपी उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, सांसद अजय भट्ट समेत कई बड़े नेता मौजूद हैं।