भाजपा लोकसभा स्तर पर आयोजित करेगी सम्मेलन

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा स्तर के सम्मेलनों की शुरूआत मंगलवार को टिहरी लोकसभा से होगी। पार्टी ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि मंगलवार को टिहरी लोकसभा का सम्मेलन सुभाष रोड स्थित पैसेफिक होटल में आयोजित होगा। इस सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ ही पार्टी के सभी प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इस सम्मेलन में टिहरी लोकसभा के सभी पदाधिकारियों के साथ ही इसके तहत आने वाले सभी विधायक, जिला अध्यक्ष और महामंत्री, मंडल के जिला अध्यक्ष और महामंत्री भी शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन के दौरान लोकसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा होगी और आगे के अन्य कार्यक्रम तय किए जाएंगे। इसके साथ ही इस दौरान पार्टी की ओर से आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा भी की जाएगी। इस दौरान स्थानीय कार्यकर्ताओं से जमीनी फीडबैक भी लिया जाएगा। लोकसभा और निकाय चुनावों में 51 फीसदी मत हासिल करने की योजना पर भी चर्चा की जाएगी। इस सम्मेलन के संयोजक की जिम्मेदारी प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी को दी गई है। उन्होंने बताया कि इसके बाद 13 सितंबर को नैनीताल, 14 को अल्मोड़ा, 26 सितंबर को हरिद्वार जबकि 28 सितंबर को पौड़ी लोकसभा का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version