भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक अनुपमा रावत के धरने को बताया नौटंकी
हरिद्वार। वेद मंदिर में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओ की बैठक को संबोधित करते हुए भाजयुमो के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता संजीव चौधरी ने कहा कि विधायक अनुपमा हरिद्वार ग्रामीण विधान सभा मे टुरिस्ट नेता है और अपनी नाकामी छुपाने के लिए झूठ फैला रही हैं। झूठे बयान देकर भाजपा सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं। जनता विकास कराने में नाकाम अनुपमा रावत रावत झेंप मिटाने के लिए धरने की नोटंकी कर रही है। लेकिन जनता उनके बहकावे में आने वाली नहीं है। युवा मोर्चा अध्यक्ष ज्वालापुर हितेश चौहान व युवा नेता मनीष चौहान ने कहा कि हरिद्वार की जनता ने जिला पंचायत चुनाव में भाजपा को मिले जनसमर्थन से कंाग्रेस बौखला गई है। हरिद्वार ग्रामीण की जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है। जनता के सुख दुःख मे पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद ही खड़े दिखाई दे रहे है। बैठक मे मुख्य रूप से प्रधान प्रताप, प्रयास चौधरी, अंकित, पुष्पेंद्र गुप्ता, संजीव कुमार, अरविंद कुमार, विजय धीमान, विपिन राणा ,आकाश सैनी, विवेक राणा, राजेश व अक्षय चौधरी आदि उपस्थित रहे।