भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया मदन कौशिक के लिए जनसंपर्क

हरिद्वार।  भाजपा कार्यकर्ताओं ने व्यापारियों से जनसंपर्क कर हरिद्वार सीट से प्रत्याशी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के लिए समर्थन मांगा। वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग, संजय त्रिवाल ने अपर रोड़, मोती बाजार और बड़े बाजार में व्यापारियों से जनसंपर्क कर भाजपा द्वारा हरिद्वार के लिए कराये जा रहे विकास कार्यो के नाम पर वोट की अपील की। डा.विशाल गर्ग व संजय त्रिवाल ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक बीस सालों मे घाटों का सौंदर्यीकरण, सड़कों का जाल, फलाई ओवर निर्माण, मेडिकल कालेज तथा डिग्री कालेज का निर्माण कराया है। जन सुविधाओं को लेकर भाजपा हरिद्वार के लिए हमेशा संवेदनशील और तत्पर रही है। विशाल गर्ग और संजय त्रिवाल ने व्यापारियों से बात करते हुए कहा कि पर्यटन सुविधाओं को लेकर भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक की सोच भविष्य के सुंदर और समृद्ध हरिद्वार की है। रिंग रोड़ की स्वीकृति इसका उदाहरण है। कहा कि कांग्रेस के लोग हार के डर से बौखला कर गलत बयानी कर रहे हैं। उधर कनखल में भाजपा नेता अतुल गर्ग और मनीष बंसल ने व्यापारियों और मतदाताओं के मध्य जाकर उन्हें भाजपा की नीतियों से अवगत कराते हुए कहा कि बीस साल में हरिद्वार बड़े महानगरों की श्रेणी मेंं शामिल हो गया है। जनसुविधाओं का विस्तार, भूमिगत बिजली व्यवस्था इसका उदाहरण है। उन्होने भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक के लिए वोट की अपील की।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version