Site icon RNS INDIA NEWS

बारिश के बाद धंसी सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू

हरिद्वार। हरिद्वार में बारिश के बाद धंसी सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। ऋषिकुल पुल के निकट और जिला अस्पताल के निकट धंसी सड़क पर मलबा भरकर सड़क पर बने गहरे गड्ढों को भर दिया गया है। धंसी सड़कों के गड्ढे भर जाने से दुर्घटना का खतरा कम हो गया है। ‘ धंसी और क्षतिग्रस्त सड़कों की खबर प्रकाशित होने के बाद संबंधित विभाग ने धंसी सड़कों का संज्ञान लेते हुए कार्य शुरू कर दिया है।
हरिद्वार में हुई मूसलाधार बारिश के बाद कई इलाके जलमग्न हो गए थे। जिसके चलते आवासीय एवं व्यवसायिक भवनों में पानी भर गया था। जिससे लोगों का लाखों का नुकसान भी हो गया था। लेकिन बारिश के बाद शहर में सड़कें कई जगह पर धंसकर गहरे गड्ढे में तब्दील हो गयी थी। खबर प्रकाशित होने के बाद संबंधित विभाग ने खबर का संज्ञान लेते हुए कार्य करना शुरू कर दिया है। बारिश के बाद ऋषिकुल पुल के निकट बारिश के बाद सड़क धंसने के बाद बने गहरे गडढे को संबंधित विभाग ने मलबे से भर दिया है। जबकि जिला अस्पताल के बाहर कुछ दूरी पर धंसी सड़क को भी मलबा भरकर ठीक कर दिया है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एसके तोमर का कहना है कि जहां जहां सड़क धंसी है उन्हें मलबे से भरकर उनमे पानी डाला जा रहा है। जिससे मिट्टी के बैठने के बाद उसकी स्थाई मरम्मत कराई जाएगी।


Exit mobile version