भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़े मामला कोतवाली पहुंचा

हल्द्वानी। हल्द्वानी में बीते शनिवार भाजपा नेताओं में जमकर मारपीट हुई। भाजपा के दो वरिष्ठ कार्यकर्ता आपस में ऐसे भिड़े कि मामला थाने तक पहुंच गया। पुलिस ने भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष की तहरीर पर भाजपा कार्यकर्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसका शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष चतुर सिंह बोरा द्वारा बताया कि भाजपा संभाग कार्यालय मुखानी में गेट के पास गोविंद सिंह टाकुली द्वारा अकारांत गाली गलौज की गई, मेरे द्वारा विरोध करने पर गोविंद सिंह टाकुली ने मेरे साथ मार पिटाई की जिसके कारण काफी चोटें आई एवं मेरे कपड़े फट गए। चतुर सिंह बोरा के द्वारा गोविंद सिंह टाकुली के खिलाफ कोतवाली में एक शिकायती पत्र दिया गया।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर गोविन्द टाकुली निवासी दमुवाढुंगा के विरुद्ध 323, 504 IPC का अभियोग दर्ज किया। शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट भी भेजी जा रही है ।


Exit mobile version