भाजपा का दामन छोड़ 25 परिवारों ने कांग्रेस की सदस्यता ली

विकासनगर। मेहूंवाला गांव में कांग्रेस के सदस्यता अभियान के दौरान पच्चीस परिवारों ने भाजपा का दामन छोड़कर कांग्रेस नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात के नेतृत्व में कांग्रेस की सदस्यता ली। इस मौके पर कांग्रेस नेता नवप्रभात ने कहा कि भाजपा सरकार के राज में मंहगाई, भ्रष्टाचार, छलावा व झूठ की नीति से आम जनता का बेजीपी से मोहभंग हो चुका है। इससे आक्रोशित लोग भाजपा छोड़कर क्षेत्र के विकास के लिए प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाना चाहते है। कांग्रेस में शामिल होने वाले लोगों में संतराम, रवि कुमार, धीरज सिंह, जयपाल, इश्वरी लाल, राजवीर, कमल, श्यामसिंह, अमनपाल, रवि कुमार, संजय सिंह, प्रवीण कुमार, श्यामसिंह, सुरेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!