भाजपा देवाल कार्यसमिति की हुई बैठक

बूथ स्तर पर पार्टी की मजबूति को दिया विशेष बल

चमोली। भारतीय जनता पार्टी की यहा आयोजित बैठक में कार्यकताओं ने बूथ स्तर पर पाटी की मजबूति पर विशेष बल दिया गया। कार्यकर्ताओं को एकजुट रह कर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार और सजग रहने का फरमान सुनाया गया। बैठक में पार्टी द्वारा किए गए जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आवाह्न किया गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष शीतल गडिय़ा की अध्यक्षता व महामंत्री उमेश मिश्रा के संचालन में आयोजित बैठक में प्रभारी कृष्णपाल गुर्जर युर्वा मोर्चा के अध्यक्ष यशपाल रावत के दिशा निदेशन में कार्यकताओं ने अपनी अपने विचार रखे। कार्यक्रताओं की बतों को गंभीरता से सुना गया। विधायक मुन्नीदेवी शाह ने बूथ स्तर पर पार्टी की मजबूति पर विशेष बल दिया। इस मौके पर क्षेत्र प्रमुख दर्शन दानू, विधायक प्रतिनिधि केडी मिश्र, सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बिष्ट, भाजापा के वरिष्ठ नेता दलबीर बिष्ट, बलवीर घुनियाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष तेजपाल रावत, जितेन्द्र बिष्ट, दीपा जोशी,प्रवासी भावना रावत, नंदी कुनियाल, बलंवत नेगी, पुष्कर बिष्ट,जीवन मिश्र आदि मौजूद थे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!