भाजपा अल्मोड़ा नगर मण्डल की शक्ति केंद्र कार्यशाला आयोजित

Property Dealer Haldwani 2
FlyerMaker_12102021_141100

अल्मोड़ा। भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के तत्वाधान में आज बालेश्वर शक्ति केंद्र व नंदा देवी शक्ति केंद्र में शक्ति केंद्र स्तर पर कार्यशाला संपन्न हुई। कार्यशाला में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताया गया तथा केंद्र सरकार की आने वाले वर्ष में चलाई जाने वाली योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर बालेश्वर शक्ति केंद्र पर केंद्र में मुख्य वक्ता पूर्व जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने बूथ सशक्तिकरण अभियान को विस्तार से कार्यकर्ताओं को समझाया। नंदा देवी शक्ति केंद्र में मुख्य वक्ता जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी ने बूथ समिति के 11 सदस्यों की समिति गठित करने तथा समाज के हर वर्ग का समावेश समिति में करने का आह्वान किया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अमित साह (मोनू), ज़िला महामंन्त्री धर्मेंद्र बिष्ट, ज़िला मंत्री महेश बिष्ट, देवाशीष नेगी, जिला कोषाध्यक्ष मनोज वर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष राजा खान, पार्टी के जिला संयोजक गोविंद मटेला, महामंन्त्री मनोज जोशी, अर्जुन बिष्ट, शक्ति केंद्र संयोजक श्याम पांडे, दीपक कपूर, नगर उपाध्यक्ष नरेंद्र बिष्ट, सौरभ वर्मा, जगत भट्ट, नगर कोषाध्यक्ष दिनेश मठपाल, नगर मंत्री रमेश मेर, नगर मंत्री दिशांत पवार, नगर आईटी संयोजक धीरज बोरा, नगर सोशल मीडिया प्रभारी आशीष गुरुरानी, नरेश वर्मा, बंसीलाल कक्कड़ आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

शेयर करें
Please Share this page as it is