भाजपा नगर मंडल के तत्वावधान में हुआ योग प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के तत्वाधान में आज नंदा देवी मंदिर परिसर में कोरोना नियमों का पालन करते हुए योग प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया इस अवसर पर योग निलियम संस्थान की छात्रा गरिमा फर्त्याल द्वारा कार्यकर्ताओं को योग का प्रशिक्षण दिया उन्होंने कहा की वर्तमान की भागदौड़ जिंदगी में जीवन योग को अपनाकर तनाव से मुक्ति पाई जा सकती है इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, जिला मंत्री विनीत बिष्ट, अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष धर्मवीर आर्य, नगर महामंत्री संजय शाह रिख्खू, अजय वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष तुषार कांत साह, जिला सोशल मीडिया प्रभारी पूनम पालीवाल, नगर मंत्री आशीष कुमार, युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष अर्जुन बिष्ट, आशीष गुरुरानी, पियूष कुमार, पीसी रावत, निखिल टम्टा, सलमान अंसारी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।