बिट क्वाइन में कमाई के झांसे में गंवाए 1.18 लाख

देहरादून(आरएनएस)।  बिट क्वाइन में कमाई के झांसे में एक व्यक्ति ने 1.18 लाख रुपए साइबर ठगों पर गंवा दिए। धोखाधड़ी मदन जोशी निवासी शास्त्री एंक्लेव, हरिद्वार रोड के साथ हुई। कहा कि करीब आठ महीने पहले टी लाइफ क्वाइन नाम की एक एप डाउनलोड की। उसमें पंजीकरण किया। आरोप है कि वहां से ठगों ने खाते से भुगतान की जानकारी चुराकर 1.18 लाख रुपए ट्रांसफर किए। एसओ नेहरू कॉलोनी मोहन सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

शेयर करें..