बिसोई मंदिर से चार दिन के प्रवास पर निकले चालदा महासू
विकासनगर। खत उपलगांव के बिसोई में विराजमान चालदा महाराज सोमवार से खत के गांवों में चार दिन के भ्रमण पर निकल गए हैं। 25 जून को निथला गांव से बिसोऊ गांव में विराजमान होने बाद यह महाराज का पहला प्रवास है, जिसमें वे गांवों में जाकर श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे। देवता के प्रवास को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह है।
सोमवार को चालदा महाराज के देव चिह्न बिसोऊ मंदिर से विधि विधान पूर्वक बाहर निकाले गए। देवता के वजीर टीकम सिंह चौहान ने बताया कि सुबह श्रद्धालुओं को दर्शन देने के बाद देव चिह्नों ने रिखाड़ के लिए प्रस्थान किया। दोपहर बाद रिखाड़ पहुंचने पर ग्रामीणों ने देवता का भव्य स्वागत किया। देव चिह्नों और देव डोली के दर्शनों के लिए सैकड़ों ग्रामीण उमड़ पड़े। रिखाड़ में रात्रि प्रवास के बाद मंगलवार को टुंगरा होते हुए ठाणा गांव में रात्रि प्रवास होगा। ठाणा के बाद विरमऊ गांव में रात्रि प्रवास के बाद देव चिह्न मूल मंदिर निथला मंदिर में विराजमान होंगे। देवता की पालकी के साथ देव पुजारी दयाराम जोशी, सीताराम जोशी, प्रताप दत्त, बाबूराम, जगत राम, अंतराम, भंडारी सरदार सिंह चौहान, दिनेश सिंह तोमर, अर्जुन दत्त, भीम दत्त, शमशेर रावत, देवेंद्र रावत, संतराम चौहान आदि श्रद्धालु पदयात्रा कर रहे हैं।