
चमोली(आरएनएस)। बीती 26 जुलाई को क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि के कारण विद्युत ट्रांसफार्मर खराब होने से रठिया तथा बिरमालगांव के ग्रामीण पिछले 25 दिनों से अंधेरे में रहने को विवश हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ऊर्जा निगम के कर्मचारी तब से उन्हें आजकल में ट्रांसफार्मर बदलने का आश्वासन देकर बेखबर बने हुए हैं। बिरमालगांव के पूर्व प्रधान मायाराम, प्रदीप मलेठा और रठिया गांव के खुशहाल सिंह ने बताया कि 26 जुलाई की रात्रि को क्षेत्र में बादल फटने की घटना हुई थी और उसी रात ट्रांसफार्मर में खराबी आ जाने से दोनों गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। ऊर्जा निगम के एसडीओ अतुल कुमार ने बताया कि अतिवृष्टि के दौरान विद्युत सबस्टेशन में रखे गए ट्रांसफार्मरों में मलबा आ जाने से उन्हें उपयोग में लाना मुश्किल था। इसलिए ट्रांसफार्मर बदलने में विलंब हुआ। लेकिन अब नए ट्रांसफार्मर उपलब्ध हो गए हैं, और शीध्र ही ट्रांसफार्मर बदल कर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।





