बिरही चाढ़ा के पास खाई में गिरने से कार चालक की मौत
चमोली(आरएनएस)। बदरीनाथ हाइवे पर शनिवार को बिरही चाढ़ा के समीप एक कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई। जिसमें कार में सवार अनूप की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि एसडीआरएफ की सहायता से घटनास्थल से 100 मीटर नीचे खाई में अलकनंदा के किनारे से रेस्क्यू कर शव को निकाला गया है। चमोली पुलिस ने बताया शनिवार को एक कार बद्रीनाथ से चमोली की तरफ आ रही थी। बिरही चाढ़ा में के समीप अनियंत्रित होकर खाई में लटक गई। जिसका आधा हिस्सा खाई और आधा हिस्सा सड़क की तरफ था। अचानक दरवाजा खुलने से चालक अनूप खाई में नीचे गिरे। उसकी पत्नी तृप्ति गाड़ी में ही थी। खाई में गिरे कार चालक अनूप की तलाश के लिए एसडीआरएफ पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चला कर खाई से शव को बाहर निकाला। उधर, जिला मुख्यालय में महाविद्यालय के समीप भूस्खलन से मलबे की चपेट मे आकर दो कारें क्षतिग्रस्त हो गई। शनिवार को बदरीनाथ हाइवे कंचननाला में बोल्डर आने बाधित हुआ। जिसे मशीनों के जरिये बड़ी मशक्कत के बाद खोला गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दकिशोर जोशी ने बताया भारी वर्षा और मलबा आने से राष्ट्रीय सिमली मोटर मार्ग आमसौड, हर मनी नल गांव, पंती, बगौली में बाधित रहा।