कांग्रेस नेताओं के दल ने किया भूधंसाव प्रभावित क्षेत्र का दौरा
चमोली। गुरुवार को कांग्रेस नेताओं के दल ने नगर पालिका के बहुगुणानगर भूधंसाव प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के नेतृत्व में यहां पहुंचे कांग्रेस नेताओं के दल ने कहा कि प्रभावितों की समस्या विधानसभा के सदन में उठाई जाएगी। गुरुवार को प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रदेश अध्यक्ष करना माहरा, पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल, बदरीनाथ के विधायक राजेंद्र भंडारी, जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी आदि नगर पालिका के बहुगुणानगर पहुंचे। इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बहुगुणानगर में पिछले काफी समय से लगातार भूधंसाव हो रहा है। लोग जान जोखिम में रखकर अपने घरों में रह रहे हैं। कहा कि प्रशासन द्वारा कुछ प्रभावितों के लिए रहने की व्यवस्था की है। लेकिन मात्र एक कमरे में एक बड़े परिवार का रहना संभव नही है। प्रशासन द्वारा दिए गए कमरों में न ही किचन की व्यवस्था है न ही ढंग से शौच आदि की व्यवस्था है।
वहीं प्रभावित परिवारों से सरकार का मुआवजा सम्बंधी कोई भी वार्ता नहीं हुई है। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार द्वारा बेतरतीब ढंग से बिना किसी प्लानिंग से जहां भी निर्माण किया गया है। वहा भूधंसाव की स्थिति बनी हुई है। सरकार ने विकास के नाम पर पूरे उत्तराखंड में विनाश कर दिया है। कहा कि कांग्रेस का एक शिष्टमंडल जल्द ही राज्यपाल से मिलेगा। कांग्रेस पार्टी की पहली प्राथमिकता प्रभावित लोगों को मुआवजा दिलाने की रहेगी। ताकि वो फिर से अपना आशियाना बना सके। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष गौतम मिंगवाल, नगर अध्यक्ष महेश खंडूड़ी, राजेश नेगी, संजय रावत, पुष्कर रावत, गजपाल सोनी, रामदयाल आदि मौजूद थे।