बर्ड फ्लू से बचाव को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

मुर्गियों और अंडों के आयात पर 21 अगस्त तक लगा प्रतिबंध

अल्मोड़ा। एवियन इन्फ्लुएंजा (एच5एन1) बर्ड फ्लू की रोकथाम और बचाव को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी रामजीशरण शर्मा ने की। बैठक में बताया गया कि फिलहाल जनपद अल्मोड़ा में बर्ड फ्लू का कोई भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है, लेकिन एहतियाती कदम उठाते हुए जिले की सीमाओं को मुर्गियों और अंडों के व्यापार के लिए सील कर दिया गया है। साथ ही जिले के बाहर से मुर्गियों और अंडों के आयात पर 21 अगस्त तक पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। किसानों और व्यापारियों से अपील की गई कि वे स्वयं भी जागरूक रहें और जनपद के बाहर से किसी भी प्रकार के पक्षियों अथवा अंडों का आयात न करें। बैठक में अवगत कराया गया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक त्वरित टास्क फोर्स का गठन किया गया है। इसके साथ ही सभी विकासखंडों में रैपिड रिस्पांस टीमें बनाई गई हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। पशुपालन विभाग को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए, वहीं अन्य सभी विभागों से भी पूरी तैयारी रखने और किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरतने के लिए कहा गया। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सजग और सतर्क रहकर अपनी तैयारियों को सुनिश्चित करें और दिए गए दिशा-निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। उन्होंने पशुपालन विभाग को पोल्ट्री फार्मों की नियमित जांच करने और संचालकों को सतर्क एवं जागरूक बनाए रखने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर सीवीओ डॉ. योगेश अग्रवाल, सीओ जी.डी. जोशी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

शेयर करें..