बिनसर में आयोजित पांच दिवसीय होम स्टे प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
अल्मोड़ा। आईएचएम रामनगर तथा विलेज वेज प्रालि के संयुक्त तत्वावधान में बिनसर में आयोजित पांच दिवसीय होम स्टे प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हो गया है। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सहयोग से खाली स्टेट बिनसर में आयोजित इस प्रशिक्षण में बिनसर वन्य जीव विहार के निकटवर्ती क्षेत्र के होम स्टे संचालकों के साथ ही बागेश्वर जनपद के सूपी व धुर क्षेत्र के ग्रामीणों सहित 50 ग्रामीणों द्वारा प्रशिक्षण लिया गया। प्रशिक्षण आईएचएम रामनगर के प्रधानाचार्य डॉक्टर संजय सिंह व पवन सिंह द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में स्वच्छता, रूम सर्विसेज, ड्रेस कोड, सामान्य व्यवहार, किचन सर्विस जैसे विषयों को शामिल किया गया। समापन अवसर पर उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की उपनिदेशक पूनम चंद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यटन विकास बोर्ड उत्तराखंड में होम स्टे को बढ़ावा देने हेतु गंभीरता पूरक कार्य कर रहा है। विलेज वेज की निदेशक मनीष पांडे ने उम्मीद जताई कि यह प्रशिक्षण होम स्टे से जुड़े प्रतिभागियों की क्षमता को बढ़ाने में मददगार साबित होगा। लोक प्रबंध विकास संस्था के संचालक ईश्वर जोशी ने विलेज वेज तथा पर्यटन विकास परिषद का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण क्षेत्र के युवाओं की क्षमता संवर्धन कर उन्हें रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने में सहायक होंगे। प्रशिक्षक डॉक्टर संजय सिंह तथा पवन सिंह द्वारा प्रशिक्षण की आवश्यकता एवं महत्व के बारे में बताया गया। इस अवसर पर हिमांशु पांडे, वीरेंद्र सिह, घनश्याम पांडे, दीपक जोशी, नंदा बल्लभ जोशी, सुशील कांडपाल, सोहन कुमार आदि उपस्थित रहे।