03/05/2025
बिना सत्यापन के कमरे किराए पर देने पर पांच लोगों का चालान

नई टिहरी(आरएनएस)। थाना पुलिस ने आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए चमियाला क्षेत्र में बाहरी लोगों के सत्यापन के लिए अभियान चलाया। पुलिस ने बिना सत्यापन के किराएदार रखने पर पांच मकान मालिकों का 50 हजार का चालान काटा। उन्होंने हर मकान से अपना मकान किराए पर देने से पहले संबंधित व्यक्ति का पुलिस सत्यापन जरूरी कराएं। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि एसएसपी,एससपी और सीओ के निर्देश पर लगातार बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया जा रहा है। बताया शनिवार को भी क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों,मजदूरों,फेरी लगाने वाले,नेपाली मजदूरों का सत्यापन किया गया। बताया कि पुलिस ने संबंधित व्यक्तियों के आधार कार्ड,दर्ज कराए गया पता से लेकर अन्य जानकारी मांगी। बताया पांच मकान मालिकों ने बिना सत्यापन के लिए कमरे किए पर दिए हैं। जिनका चालान किया गया है।