बिना सत्यापन कर्मचारी रखने पर बैण्ड संचालक का चालान

अल्मोड़ा। जिले में मानसून और पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन और यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त अभियान चलाया जा रहा है। एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर जनपद के सभी थाना प्रभारियों को व्यापक सत्यापन अभियान चलाने और संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार के नेतृत्व में द्वाराहाट पुलिस ने क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया। अभियान के दौरान एक बैण्ड संचालक द्वारा बिना सत्यापन कर्मचारी रखने पर पुलिस अधिनियम की धारा 83 के अंतर्गत पांच हजार का चालान किया गया। वहीं, वाहन चेकिंग के दौरान एक कार चालक की खिड़कियों पर काली फिल्म पाई गई, जिसे मौके पर हटवाया गया। चालक के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई करते हुए सख्त हिदायत दी गई कि भविष्य में शीशों पर काली फिल्म का प्रयोग न करें।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!