बिना पुलिस सत्यापन किराएदार रखने पर 04 मकान मालिकों के हुए चालान

अल्मोड़ा। जनपद में पुलिस बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन को जोरशोर से जुटी हुई है। रामचन्द्र राजगुरु, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाकर बाहरी व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन कराने व बिना पुलिस सत्यापन किराए पर रहने/रखने वालों के विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गए हैं। बुधवार 12 जुलाई को थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी के नेतृत्व में सोमेश्वर पुलिस ने थाना क्षेत्र में वृहद सत्यापन अभियान चलाया, जिसमें 04 मकान मालिकों द्वारा बिना पुलिस सत्यापन किरायेदार रखे पाए जाने पर पैंतीस हजार रुपये की चालानी कार्यवाही की गई। अल्मोड़ा पुलिस द्वारा जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को किरायेदार सत्यापन के प्रति जागरुक करते हुए, अपने किरायेदारों का अनिवार्य रुप से पुलिस सत्यापन कराने, अन्यथा विधिक कार्यवाही की हिदायत दी गई।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version