बिना लाइसेंस मीट की दुकानें संचालित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई  

रुडकी। बिना लाइसेंस मीट की दुकान संचालित कर रहे दो दुकानदारों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली पुलिस की ओर से अभियान चलाकर मीट की दुकानों की जांच की गई । इस दौरान दो दुकानें बिना लाइसेंस के संचालित पाई गई। एक दुकान मोहल्ला किला में जबकि दूसरी दुकान मोहल्ला बंदर टोल में है। दोनों ही दुकानदार अपना लाइसेंस तथा मीट खरीदने का बिल आदि पुलिस को नहीं दिखा पाए। पुलिस ने मौके से बरामद मांस को नष्ट कर दिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों के नाम अरशद तथा अकरम बताए गए हैं।