बिना डॉक्टर के अस्पताल में किए जा रहे थे अल्ट्रासाउंड, अल्ट्रासाउंड मशीन सील

काशीपुर। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेन रोड स्थित स्टार हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। इस दौरान बिना डॉक्टर के अस्पताल में अल्ट्रासाउंड होते मिले। टीम ने अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन सील कर दी है। स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से अस्पताल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
शुक्रवार को एसीएमओ डॉ. हरेंद्र मलिक की अगुवाई में जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम स्टार अस्पताल पहुंची। अचानक अधिकारियों के पहुंचने से अस्पताल में हड़कंप मच गया। टीम ने छानबीन करते हुए देखा कि अस्पताल में लगी अल्ट्रासाउंड मशीन को कोई अप्रशिक्षित व्यक्ति चला रहा था। मुख्य चिकित्सक यहां पर मौजूद नहीं था। ऐसे में टीम ने अल्ट्रासांड मशीन व कक्ष को सील कर दिया। एसीएमओ डॉ. मलिक ने बताया उनको शिकायत मिली थी कि बाजपुर के स्टार हॉस्पिटल में बिना चिकित्सक के अल्ट्रासाउंड किये जा रहे हैं। इससे मरीजों की जान को खतरा बना हुआ है। बताया कि शिकायत बिल्कुल सही पाई गई है। अस्पताल की मशीन और कक्ष को सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा जो भी अस्पताल नियमों का पालन नहीं करेगा उस पर कार्रवाई की जायेगी।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version