आपदा की आफत: बीमार को डोली में रख 11घंटे पैदल चल तय किया 26 किमी का जोखिम सफर

पिथौरागढ़। बंद सडक़ें आपदा प्रभावितों की मुसीबत बढ़ा रही हैं। फाफा के ग्रामीणों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। ग्रामीण बीमार की जान बचाने बदहाल रास्तों व भारी बारिश के बीच 11घंटे में 26किमी पैदल चले। किसी तरह बीमार को डोली के सहारे उसे 26किमी दूर मुख्य सडक़ तक लाने के बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल नसीब हो सका। गोरीपार के फाफा गांव की गीता देवी(32) का स्वास्थ्य रविवार रात अचानक खराब हो गया। सडक़ें बंद व पैदल रास्ते ध्वस्त होने से परिजनों के लिए उन्हें शीघ्र अस्पताल पहुंचाना मुमकिन नहीं था। किसी तरह दर्द से कराहते हुए उन्होंने रात गुजारी। दूसरे दिन सुबह मजबूर होकर परिजन ग्रामीणों की मदद से बीमार को डोली में रख सुबह 4बजे अस्पताल के लिए रवाना हुए। बदहाल रास्तों के बीच ग्रामीण बीमार के साथ 11घंटे का जोखिम भरा सफर तय कर किसी तरह 26किमी दूर मदकोट तक पैदल चले। जिसके बाद बीमार गीता को वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया जा सका।


Exit mobile version