बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत
रुड़की(आरएनएस)। बुधवार देर शाम शेखपुरी के पास दो बाइकों की टक्कर हो गई। इसमें एक बाइक पर सवार ढाढेकी निवासी 30 वर्षीय युवक की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर मौजूद दो युवक घायल बताए गए हैं। लक्सर पुलिस को घटना की जानकारी नहीं दी गई है। लक्सर के ढाढेकी गांव निवासी ओमपाल सिंह का परिवार कस्बे के बालावाली चौक पर बने अपने मकान में रहता है। बुधवार शाम लगभग आठ बजे उनका बेटा टिंकू (उम्र 30 साल) गोवर्धनपुर रोड से होते हुए बाइक पर घर लौट रहा था। शेखपुरी पेट्रोल पंप के पास उसकी बाइक और एक अन्य बाइक की आपस में टक्कर लग गई। इसमें टिंकू के साथ ही दूसरी बाइक पर सवार खड़ंजा कुतुबपुर के दो युवक घायल हुए। तीनों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां टिंकू की हालत गंभीर बताकर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जबकि बाकी दोनों को इलाज के बाद छुट्टी मिल गई। उधर, परिजन घायल टिंकू को लेकर रुड़की के नर्सिंग होम पहुंचे, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि इसके बाद परिजन शव को घर ले आए और पुलिस को बिना सूचना दिए उसका अंतिम संस्कार कर दिया। कोतवाल राजीव रौथाण का कहना है कि सड़क दुर्घटना में मृत्यु की घटना की कोई सूचना पुलिस को नहीं दी गई है।