03/09/2020
बाइक चोरी का आरोपी गिरफ्तार

एक घर से बाइक चोरी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली के एसएसआई कश्मीर सिंह ने बताया कि हल्द्वानी हीरानगर स्थित निवासी नकुल कुमार पुत्र ताराचन्द्र ने तहरीर दी थी। इसमें उन्होंने बीते रविवार रात घर के बाहर से बाइक चोरी की शिकायत की थी। पुलिस ने बुधवार को बाइक चोरी के आरोपी मूल बेरीनाग और हाल चौफला चौराहा दमुवाढूंगा निवासी अनुभव टम्टा पुत्र जयशंकर टम्टा को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को आरोपी को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है। बताया जा रहा रहा है कि युवक नशे का आदी है।