बाइक सवार चोरों ने किया वाहन सर्विस सेंटर से इंजन चोरी का प्रयास

रुद्रपुर। रुद्रपुर में नैनीताल रोड स्थित वाहन सर्विस सेंटर से कर्फ्यू के दौरान बाइक सवार चोरों ने इंजन चोरी का प्रयास किया। आसपास के लोगों के शोर मचाने और सीपीयू कर्मियों के पहुंचने पर चोर फरार हो गए। जगतपुरा निवासी नूर हसन का नैनीताल रोड पर केईएम सर्विस सेंटर नाम से वर्कशाप है। शनिवार को रोज की भांति ही उन्होंने वर्कशाल खोली और दोपहर दो बजे लाकडाउन के चलते बंद कर घर चले गए। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह जब कर्फ्यू के चलते लोग अपने घरों में थे और सडक़ों पर सन्नाटा पसरा हुआ था। इसी बीच बाइक सवार तीन युवक आए और वर्कशॉप का ताला तोडक़र अंदर प्रवेश किया। वे एक कार का इंजन चोरी कर बाहर ले आए। चोरी करते देखकर पास में रहने वाले व्यक्ति ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर वहां से गुजर रहे सिटी पेट्रोलिंग यूनिट के एसआई गोविंद सिंह मनकोटी और कांस्टेबल वीरेंद्र चौहान पहुंच गए। सीपीयू को देख तीनों बाइक सवार युवक इंजन छोडक़र भाग गए। हालांकि सीपीयू कर्मियों ने उनका पीछा किया लेकिन वह हाथ नहीं आए। बाद में सूचना पर वर्कशाप स्वामी नूर हसन भी पहुंच गया। फिलहाल मामले की तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है।