बाइक सवार बदमाशों ने लगाया कारोबारी को 50 हजार का चूना

रुडकी। दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने कारोबारी से पचास रुपये के नोटों की माला छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में कांबिंग की। लेकिन कोई सफलता पुलिस को नहीं मिली। पुलिस का कहना है कि टप्पेबाजी की घटना की सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है। मोहल्ला पठानपुरा निवासी महबूब पुत्र बाबू मेन बाजार सर्राफा मार्केट के मोड़ पर जनरल मर्चेंट की दुकान चलाता है। वह शादी-विवाह में प्रयोग होने वाले नोटों से बनी माला भी बेचता है। गुरुवार को दोपहर बिना नंबर वाली काले रंग की पल्सर बाइक सवार दो बदमाश दुकान पर पहुंचे। दुकानदार से माला दिखाने को कहा। कारोबारी का कहना है कि जैसे ही मालाएं निकालकर वह दिखा रहा था आरोपी उसे छीनकर फरार हो गए। मालाओं की कीमत करीब पचास हजार रुपये बतायी गई। शहर चौकी प्रभारी शहजाद अली का कहना है कि मामला टप्पेबाजी का है। दुकानदार को घटना के बाद में पता चला कि उसके साथ टप्पेबाजी हो गई है। जिसके बाद उसने शोर मचाया। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपितों की पहचान की जा रही है।