घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़, दीवार तोड़ी

रुडकी। घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ कर दीवार तोड़ दी गई। आरोप है कि गला दबाकर जान से मारने का भी प्रयास किया। शोर शराबा होने पर आरोपी मौका मिलने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने छेड़छाड़ समेत विभिन्न धाराओं में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सिविल लाइंस कोतवाली को एक व्यक्ति ने बताया कि बंघेड़ी महावतपुर क्षेत्र में मकान है। जहां पर पत्नी के साथ रहता है। 16 अक्तूबर को अशरफ पक्ष के लोगों ने संपत्ति पर कब्जा करने का प्रयास कर विवाद किया था। मामले की शिकायत कोतवाली में की गई थी। आरोप है कि 25 अक्तूबर को अशरफ पक्ष के लोगों ने पत्नी को घर में अकेला पाकर छेड़छाड़ की और अन्य आरोपियों ने संपत्ति पर कब्जा करने की नीयत से दीवार तोड़ी। पत्नी की गला दबाकर हत्या करने का भी प्रयास किया गया। शोर शराबा होने पर भीड़ इकट्ठा हुई तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा ने बताया कि अशरफ, जावेद, परवेज और तमरेज निवासी बंघेड़ी महावतपुर के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version