बाइक की टक्कर से पांच साल के मासूम की मौत

रुड़की। रुड़की-कलियर मार्ग पर बाइक सवार की टक्कर से पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाइक सवार की तलाश की जा रही है। मोहम्मद यामीन निवासी सौदन मोहम्मदपुर थाना केलादेवी संभल दरगाह साबिर पाक में परिवार के साथ जियारत करने के लिए आया था। रुड़की-कलियर मार्ग पर हज हाउस के सामने जैसे ही वह घोड़ा बुग्गी से नीचे उतर रहे थे तो तभी उनके पांच वर्षीय बच्चे अल्तमस को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इसमें अल्तमस गम्भीर घायल हो गया। परिजन उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बाइक सवार की तलाश की जा रही है।


Exit mobile version