बाइक चोरी में गैंगस्टर सहित दो पकड़े

रुड़की। पुलिस ने चोरी की दो बाइकों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों पर कई मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार नगर और शाहपुर में अलग-अलग जगह से चोरी की दो बाइकों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने सहकारी संघ के बाहर खड़ी बाइक चोरी करने की बात कही। आरोपियों ने अपने नाम अभिषेक निवासी छापुर शेरअफगानपुर और अरुण कुमार निवासी सिसौना बताया। इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ने बताया कि दोनों आरोपियों पर कई मुकदमे दर्ज हैं। अभिषेक पर गैंगस्टर का मुकदमा भी दर्ज है।

error: Share this page as it is...!!!!