बिजली घर में हुए तेज धमाके से बत्ती गुल

काशीपुर। बिजलीघर में सीटी फटने से नगर क्षेत्र की बिजली तीन घंटे गुल रही। इसके चलते उपभोक्ता परेशान रहे। गुरुवार को भगवंतपुर रोड स्थित बिजली घर में हुए तेज धमाके के साथ सीटी फट गई। इससे नगर एवं देहात के सभी फीडरों की बत्ती गुल हो गई। उमस और गर्मी में लोग परेशान हो गए। बिजली कर्मियों ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आपूर्ति को सुचारू किया। ईई अजीत यादव ने बताया कि सीटी फटने से आपूर्ति ठप हुई थी। आपूर्ति का सुचारू करा दिया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!