बिजली, पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो होगा आंदोलन

अल्मोड़ा। जन सुरक्षा समिति के आह्वान पर नौला- मानिला देवी पेयजल योजना से आच्छादित गाँवों की एक बैठक मानिला देवी मंदिर में आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने प्रतिभाग किया। बैठक में पानी और बिजली के मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में तय हुआ कि 10 जून को भिकियासैण तहसील मुख्यालय पर विशाल प्रदर्शन किया जाएगा। यदि पीने के पानी और बिजली की समस्या में कोई सुधार नहीं हुआ तो तहसील मुख्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा। जन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष तुला सिंह तड़ियाल ने कहा कि विगत 18 जून को मुख्यमंत्री उतराखंड सरकार को उपजिलाधिकारी भिकियासैण के माध्यम से पानी की समस्या को लेकर एक ज्ञापन दिया गया था परन्तु आज भी पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है। उन्होंने कहा बिजली की आंख मिचौली से भी लोग परेशान हैं, पिछले चार दिनों से पूरे क्षेत्र में अन्धेरा छाया हुआ है, सम्बंधित विभागों के अधिकारी जनता की बात सुनने के लिए तैयार नहीं हैं। बैठक में अविलम्ब जलापूर्ति की की मांग की गई। बैठक में कहा कि यदि बिजली, पानी की समस्या जल्द नहीं सुलझाई गई तो जनता के सामने जन आंदोलन के सिवाय कोई दूसरा रास्ता नहीं होगा।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!