बिजली, पानी की आपूर्ति ठप होने से नाराज छात्रों ने प्राचार्य को घेरा
विकासनगर। वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर के पुराने परिसर में बिजली और पेयजल की आपूर्ति ठप होने से आक्रोशित छात्रों ने प्राचार्य का घेराव किया। छात्रों ने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रशासन छात्रों की समस्याओं को लेकर असंवेदनशील रवैया अख्तियार कर रहा है। कहा कि एक दिन में आपूर्ति बहाल नहीं होने पर कक्षाओं का बहिष्कार किया जाएगा।
मंगलवार को प्राचार्य कक्ष में घेराव करने पहुंचे छात्रों ने बताया कि दो महाविद्यालय के पुराने परिसर में बीएड विभाग के साथ ही योग और मॉस कम्यूनिकेशन विभाग भी संचालित होते हैं। दो माह पूर्व पुराने परिसर का बिजली कनेक्शन काट दिया गया था। जबकि पेयजल कनेक्शन पहले से ही काटा गया है। गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली, पानी की आपूर्ति ठप होने से छात्र-छात्राओं को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। गर्मी में उन्हें पंखे की हवा तक नसीब नहीं हो रही है। इसके साथ ही पीने के पानी के लिए कॉलेज परिसर से बाहर बाजार की दौड़ लगानी पड़ रही है। कहा कि गर्मी बढ़ने के साथ ही बिना बिजली, पानी के कक्षाओं में बैठना मुश्किल हो रहा है। बिना पंखे के सुबह दस बजे बाद कक्षा कक्ष में नहीं बैठा जा सकता है। कॉलेज प्रशासन से कई बार पुराने परिसर में बिजली, पानी की आपूर्ति बहाल करने की मांग की जा चुकी है। बावजूद इसके छात्रों की समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। घेराव करने वालों में मोहित जैन, आशुतोष, श्रेया, शिवानी लोहानी, अमीषा नेगी, काजल राठौर, शिवानी भट्ट, अंबिका चौहान आदि शामिल रहे।