बिजली लाइन पर काम कर रहे युवक की करंट लगने से मौत

रुड़की।  बिजली लाइन पर काम कर रहे एक ठेका कर्मी को करंट लग गया। जिससे वह नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। काफी देर बाद परिजनों को सूचना मिली। परिजनों ने विभागीय अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। शहर चौकी क्षेत्र के गांव कुरडी निवासी अरविंद कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका 26 वर्षीय भाई धर्मेंद्र ऊर्जा निगम में पंजीकृत ठेकेदार के पास लाइनमैन का कार्य करता था। तहरीर में कहा गया है कि रविवार की शाम को वह ठसका गांव के निकट बिजली लाइन पर कार्य कर रहा था। ठेकेदार द्वारा शटडाउन लिया गया था। आरोप है कि बिना सोचे समझे लाइन चालू कर दी गई। जिसके चलते उसके भाई धर्मेंद्र को करंट लगा तथा वह झुलस कर नीचे गिर पड़ा। जहां पर उसकी मृत्यु हो गई। उधर से कुछ लोग गुजरे तो उन्होंने उसे वहां पर पड़े हुए देखा तो परिजनों को सूचना दी। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीड़ित का कहना है कि उसके भाई की मृत्यु विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण हुई है। पीड़ित ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किए जाने की मांग की है। इस संबंध में कार्यवाहक इंस्पेक्टर रफत अली का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मृत्यु के कारणों का पता चल पाएगा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version