बिजली की अघोषित कटौती के चलते लोग बेहाल
विकासनगर। औद्योगिक नगरी सेलाकुई और उसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन हो रही बिजली कटौती से लोगों के जरूरी काम प्रभावित हो रहे हैं। एक तरफ बिजली नहीं होने से लोगों को भीषण गर्मी के बीच परेशान होना पड़ा रहा है, वहीं दूसरी ओर पेयजल व्यवस्था के साथ खेतों में रोपाई का काम प्रभावित हो रहा है। गुरुवार को भी सेलाकुई व उसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में दोपहर दो बजे से साढे चार बजे बिजली गुल रही। ऊर्जा निगम की ओर से बिजली काटे जाने के लिए कोई सूचना नहीं दी गई थी। इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में धान रोपाई का काम शुरु हो चुका है। ऐसे में लोग खेतों में रोपाई के लिए ट्रैक्टर से लेकर बैलों को जोत रहे हैं। बिजली नहीं होने से नलकूप शोपीस बने रहे। इससे दो दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों रोपाई का कार्य नहीं कर पाए। आए दिन हो रही बिजली कटौती से लोगों में ऊर्जा निगम के खिलाफ आक्रोश बढता जा रहा है। स्थानीय निवासी राज गंगसारी, शूरवीर सिंह चौहान, अनिल नौटियाल, सुमन बडोला, नरेंद्र राणा, सुखदेव सिंह फर्सवाण आदि ने बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। कहना है कि ऊर्जा निगम व्यवस्था ठीक नहीं करता तो उन्हें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।