बिजली के तार चुराने के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

रुड़की(आरएनएस)।  पुलिस ने एलटी लाइन से बिजली का तार चुराने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। इस दौरान मौके से एक आरोपी फरार हो गया। थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि मई, सितंबर और अक्टूबर में ऊर्जा निगम की एलटी लाइन से कई जगहों पर तार काटकर चोरी कर लिया गया था। इस मामले में जेई दिनेश कुमार तथा संजीव कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। चोरों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम बनाई गई थी। बताया कि सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मानकपुर आदमपुर मार्ग पर एक छोटे हाथी को रुकवाया। पुलिस को देखते ही छोटा हाथी से एक युवक भाग गया जबकि पुलिस ने चालक सहित दो लोगों को पकड़ लिया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version