बिजली के बढ़े दामों को वापस लेने की मांग

रुड़की(आरएनएस)। सरकार द्वारा बढ़ाए गए बिजली के दामों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और किसानों ने विरोध किया है। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री विकास त्यागी, शोभाराम, कांग्रेस सेवादल प्रदेश सचिव सुलेमान मलिक, जयवीर सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव संपन्न होते ही भाजपा सरकार द्वारा बिजली के दामों में वृद्धि कर आम जनता की कमर तोड़ने का काम किया गया है। उन्होंने कहा महंगाई पहले से ही आसमान छू रहीं है। अब विद्युत दाम बढ़ाकर जनता को ठगने का काम किया गया है। किसान नेता चौधरी कटार सिंह, विकास सैनी, विजय शास्त्री, यशवीर सिंह, शमशाद आदि का कहना है कि भाजपा सरकार द्वारा बिजली के दाम बढ़ाकर जले पर नमक छिड़कने का काम किया है। कहा कि खाद, उर्वरक, कीटनाशक दवाइयां के दामों में बेतहाशा वृद्धि होने से खेती करना दूभर हो गया है। बढ़ती मंहगाई की वजह से खेती किसानों के बस से बाहर हो गई है। कहा कि कुछ राज्यों में सरकार किसानों को सिंचाई के लिए निशुल्क विद्युत उपलब्ध करा रही है। लेकिन उत्तराखंड सरकार विद्युत दाम बढ़ाकर किसानों पर जुर्म कर रही है। उन्होंने बढे़ हुए विद्युत दाम वापस लेने की मांग की है।