18/03/2021
बिजली गिरने से पिता की मौत, पुत्र गंभीर
दमोह (आरएनएस)। जिले में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार तारादेही थाना क्षेत्र के ग्राम कुदपुरा में कल मंगलवार की शाम बिजली गिरने से कल्लू यादव की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि पिता कल्लू के समीप खड़ा बेटा गोविंद घायल हो गया। घायल को प्राथमिक केन्द्र ले जाया गया, जहां से दमोह रैफर कर दिया गया है।